लोकसभा में बोले भाजपा सांसद, 16 साल से बन रही सड़क नहीं हुई पूरी, म्यूजियम बनाने का पैसा दे सरकार - लोक सभा में राजीव प्रताप रूडी
बिहार की सारण सीट से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के रवैये पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गडकरी बेमिसाल तरीके से काम कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को लेकर कहा कि वे एक म्यूजियम बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कौन-कौन अधिकारी परियोजना लंबित रहने के दौरान पद पर थे. उनके लिए म्यूजियम बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके इलाके में 15-16 साल से सड़क बन रही है, जिसे लेकर छपरा-सारण की जनता आक्रोशित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST