दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बजट 2022 में 'डिजिटल' पर जोर क्यों ? भाजपा सांसद ने दिया 26 साल पुराना उदाहरण - संसद समाचार

By

Published : Feb 10, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

बजट 2022 में 'डिजिटल' पर क्यों जोर दे रही मोदी सरकार ? संसद के बजट सत्र में इस मुद्दे पर कई बार तकरार देखी गई है. बजट सत्र के नवें दिन भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने डिजिटल विजन के पक्ष में दलीलें दीं. उन्होंने 10 फरवरी की तारीख का महत्व रेखांकित करते हुए कहा, आज ही के दिन शतरंज के चैंपियन रहे गैरी कास्परोव ने पहली बार कंप्यूटर के साथ शतरंज खेला था. उन्होंने बताया, गैरी कास्परोव ने 10 फरवरी, 1996 को आईबीएम के कंप्यूटर डीप ब्लू के साथ पहली बाजी खेली थी. उन्होंने कहा, यह डिजिटल टेक्नोलॉजी का पहला चरण था. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, अमृत काल में वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने अगले 25 साल के लिए जो डिजिटल विजन तय किया है, यह अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण भारत में डिजिटल डिवाइड को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details