पेट्रोल-डीजल में मिलावट, ओटीपी वाले ई-लॉक को भी ठेंगा दिखा रहे बेखौफ बिचौलिए - rk singh patel fuel theft
भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने ईंधन चोरी की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार को ओटीपी आधारित लॉक का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज और कानपुर में स्थित इंडियन ऑयल के डिपो से टैंकर बांदा और चित्रकूट में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई होती है. पटेल ने आरोप लगाया कि कंपनियों के साथ मिलीभगत कर ऑयल डिपो से भेजे जाने वाले डीजल पेट्रोल में मिलावट की जाती है. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता मिलावटी तेल से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि वन टाइम पिन (ओटीपी) आधारित ई-लॉकिंग सिस्टम कुछ टैंकरों में दिया गया है, लेकिन धांधली हो रही है. जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी ईंधन में मिलावट की समस्या बनी हुई है. इस पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST