वारंटी को पकड़ने के लिए छत फांद कर दुल्हन के कमरे में घुसी बिहार पुलिस, वीडियो वायरल - Police reached wrong house for arrest in rohtas
रोहतास: बिहार के सासाराम स्थित लखनु सराय मोहल्ले में एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर गंभीर आरोप (Police reached wrong house for arrest in rohtas) लग रहे हैं. बताया जाता है कि, आधी रात को छत के रास्ते पुलिस एक घर में घुस गई, जिसका घरवालों ने विरोध किया. पुलिस वारंटी को खोजने के चक्कर में दुल्हन के कमरे में जा घुसी. गलती का अहसास होने के बाद भी पुलिस वाले अपनी दबंगई दिखाते रहे. लेकिन भारी फजीहत के बाद वे लोग माफी मांगकर घर से निकल गए. पुलिस पर इस दौरान घरवालों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है. हालांकि विरोध बढ़ता देख पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. घटना का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video of Sasaram Police) हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST