बब्बर शेर को उंगली करना पड़ा भारी, देखते ही देखते हो गया ये हादसा - जमैका चिड़ियाघर शेर वीडियो
चिड़ियाघर में तरह-तरह के जानवरों को देखने जाने वाले टूरिस्ट अक्सर उनसे दोस्ताना स्वभाव से मिलते हैं. किसी पशु को चिढ़ाने की कोशिश करते हैं, तो किसी को खाना देते हैं. कुछ ऐसा ही कैरिबियाई द्वीप राष्ट्र जमैका के चिड़ियाघर में हुआ. चिड़ियाघर के एक एनक्लोजर में बंद बब्बर शेर ने जूकीपर की उंगली काट ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, कुछ टूरिस्ट बब्बर शेर की तस्वीर उतार रहे थे, तभी जूकीपर आया और शेर के पिंजरे में उंगली डालकर उसे चिढ़ाने लगा. वहीं, पास ठहरा शेर भी गुर्राने के साथ शख्स की उंगली भी मूंह में लेने की कोशिश कर ही रहा था कि अचानक से शेर उस शख्स की उंगली को मूंह जकड़ लेता है. इससे पहले ही जूकीपर अपनी उंगली बचा पाता, शेर ने उसे काट खाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST