महाराष्ट्र : साइकिल से घर जा रहे प्रवासियों के सामने आई समस्या तो पुलिस ने की मदद - साइकिल के स्पेयर पार्ट्स
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लॉकडाउन खुलने की फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कुछ युवाओं ने साइकिल से ही अपने गांव जाने का फैसला लिया. इसके लिए उन्होंने 4,000 रुपए की नई साइकिल खरीदी. हालांकि जैसे ही वह अपनी साइकिल लेकर रवाना हुए, उन्हें सूचित किया गया कि मंगलवार को ट्रेन रवाना होगी. ऐसे में सभी युवा अपनी साइकिल लेकर शाम पांच बजे स्टेशन पहुंचे. हालांकि रेलवे के नियमों के मुताबिक, ऐसी साइकिलों को ट्रेन द्वारा नहीं ले जाया जा सकता. ऐसे में कदीम जालना पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी कैलास जावले ने इन युवकों को एक तरकीब सुझाई. उन्होंने साइकिल के स्पेयर पार्ट्स को अलग करके इन्हें पैक करने का सुझाव दिया. एक महिला पुलिसकर्मी ने इन स्पेयर पार्ट्स को बैग में रखने में इन युवाओं की मदद की, जिसके बाद यह युवा जालना से 1500 किमी का सफर तय कर अपने गांव पहुंचे. इस प्रकार पुलिस एक बार फिर लॉकडाउन के इस मुश्किल समय में मानवता का परिचय दिया.