दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ट्रैकिंग पर गया था, फिसलकर दो पहाड़ियों के बीच जा फंसा, देखें वीडियो - केरल में पहाड़ी पर फंसा युवक

By

Published : Feb 8, 2022, 10:40 PM IST

केरल के पलक्कड़ जिले में ट्रैकिंग पर गया व्यक्ति पहाड़ी पर इस कदर फंसा कि यह घटना जीवनभर भूल नहीं पाएगा. आर बाबू (23) सोमवार को पास की कुरुम्बाची पहाड़ियों से उतरते समय फिसल गया. वह दो पहाड़ियों के बीच एक जगह पर जा फंसा. घटना का पता तब चला जब उसने अपने साथ आए दो लोगों और पुलिस को मदद के लिए मोबाइल से व्हाट्सएप संदेश भेजा. वह 24 घंटे से पहाड़ी पर फंसा हुआ है. त्रिशूर से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. पलक्कड़ जिला कलेक्टर मृणमयी जोशी के अनुरोध पर तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंचा, लेकिन कथित तौर पर हेलीकॉप्टर खड़ी ढलान तक नहीं पहुंच पाया. आपदा राहत दल पहाड़ी पर चढ़ गया लेकिन मंगलवार शाम को उसे भी खाली हाथ लौटना पड़ा. कलेक्टर मृण्मयी जोशी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. विधायक ए.प्रभाकरन ने मुख्यमंत्री और जिले के मंत्री कृष्णनकुट्टी से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी हस्तक्षेप किया और युवक को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी. बेंगलुरु से वायुसेना और सेना जल्द मदद को पहुंचेगी. सीएम के निर्देश पर मेजर दिनेश भास्कर को बचाव अभियान के समन्वय का काम सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details