एटीएम मशीन से पानीपुरी बेचता है 10वीं पास युवक, देखें वीडियो - गुजरात में बनी पानीपुरी एटीएम मशीन
गुजरात के बनासकांठा जिले के रावियाना गांव के 32 वर्षीय भारतभाई भीखाभाई प्रजापति ने एक अनोखी पानीपुरी एटीएम मशीन का निर्माण किया है. जिसमें ग्राहक अपना पैसा जमा कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा पानीपुरी खा सकते हैं. इस एटीएम मशीन में पैसा डालने से पानीपुरी एक-एक करके बाहर आ जाती है. इसके बाद ग्राहक खुद उठाकर खाते हैं. भारतभाई बताते हैं कि उन्होंने सिर्फ 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है...