सनक चढ़ी तो ब्रिज से गंगा में लगाई छलांग, युवक लापता - गंगा में कूदने के बाद युवक लापता
कोलकता के दूसरे हुगली ब्रिज से गंगा में कूदने के बाद युवक लापता हो गया. तिलजला के 8 युवकों ने सोशल मीडिया पर दूसरे हुगली ब्रिज से कूदने के वीडियो को शेयर करने की योजना बनाई थी. इसके लिए उनमें से दो गंगा में कूद गए. हालांकि पहले वाला युवक ब्रिज से कूदने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा पानी में गिरने के बाद वापस नहीं देखा गया.