Sachin Tendulkar : यूथ कांग्रेस ने पहलवानों के प्रदर्शन के संबंध में सचिन के घर के बाहर बैनर लगाया, देखें वीडियो
मुंबई : दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है. इस आंदोलन के बारे में एक शब्द नहीं बोलने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एनसीपी के बाद अब कांग्रेस के निशाने पर हैं. मुंबई यूथ कांग्रेस ने सचिन तेंदुलकर के बांद्रा वेस्ट पेरी क्रॉस रोड स्थित बंगले के बाहर बैनर लगाया है. इस बैनर में लिखा गया है, 'आप खेल की दुनिया में एक देव पुरुष और भारत रत्न भी हैं. लेकिन जब खेल जगत की कुछ महिलाएं यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रही हैं तो आप चुप हैं. बैनर के नीचे यूथ कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता गोरे का नाम लिखा है. सचिन से इस बैनर के माध्यम से ये भी पूछा गया है कि आप चुप क्यों हैं?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहलवानों के धरना प्रदर्शन के समर्थन में अब विश्व कप 1983 विजेता टीम के खिलाड़ी भी उतर गए हैं. सभी खिलाड़ियों ने एक साझा बयान जारी करते हुए पहलवानों से जल्दबाजी में निर्णय न लेने का आग्रह किया है.