गुजरात: सूरत में श्रमिक की बेरहमी से हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद - श्रमिक की बेरहमी से हत्या
सूरत के पुणे इलाके में रविवार सुबह एक श्रमिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक पर करीब 32 बार लोहे के पाइप से हमला किया गया. मृतक का नाम राम कुमार बताया जा रहा है, जो वहीं एक फैक्ट्री में काम करता था. हत्या की पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.