Mumbai Crime: मुंबई में सिरफिरे ने पांच लोगों पर चाकू से किया हमला, दो की मौत - एच एन रिलायंस अस्पताल और नायर अस्पताल में भर्ती
मुंबई: पार्वती मेंशन में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले लोगों पर चाकू से हमला कर दिया है. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस संबंध में डीबी मार्ग थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना ग्रांट रोड इलाके में स्थित पार्वती मेंशन में हुई. आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे 54 वर्षीय चेतन गाला ने अपने पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. इस हमले में कुल पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एच एन रिलायंस अस्पताल और नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी चेतन गाला को हिरासत में लिया है और इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. मृतक पति-पत्नी दोनों के नाम जयेंद्र मेस्त्री और नीला मेस्त्री हैं. डीबी मार्ग पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक तनाव में था क्योंकि उसका परिवार घर से बाहर चला गया था. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि मानसिक तनाव में चल रहे चेतन गाला ने गुस्से में हमले को अंजाम दिया. हमले में आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
TAGGED:
etv bharat delhi crime news