कर्नाटक में बाढ़ : नदी में छलांग लगाकर मौत को दावत दे रहे युवा - flood in karnataka
कर्नाटक के बंतवाल से सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़के नेत्रवती पर बने एक पुल से नदी में छलांग लगाते दिख रहे हैं. कर्नाटक में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. राज्य की करीब सभी प्रमुख नदियां और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. ऐसे में ये लड़के सुरक्षा उपकरण के बिना नदी में छलांग लगा रहे हैं. इससे कहीं न कहीं ये सभी अपनी मौत को दावत दे रहे हैं. हर साल बारिश के मौसम में यहां के स्थानीय लड़के नदी में छलांग लगाकर इस रोमांच का प्रदर्शन करते हैं. इसके बाद वे किनारे पर सुरक्षित लौट आते हैं.