कर्नाटक : घर पहुंचने के लिए युवकों ने चलाई आठ सौ किलोमीटर साइकिल - mumbai to karnataka by cycle
देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान लोग घर पहुंचने के लिए साइकिल पैदल तक का सहारा ले रहे हैं. इसी कड़ी में छह युवकों ने मुंबई से साइकिल चलाकर कर्नाटक के शिमोगा जिले में घर पहुंचे हैं. इस यात्रा को तय करने के लिए उन्हें 800 किलोमीटर साइकिल चलानी पड़ी. जब स्थानीय प्रशासन को पता चला तो वह उन्हें सीमा पर ही रोक अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है. बता दें कि वह मुंबई के थाणे से दो मई को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोरबा स्थित अपने घर के लिए निकले थे.