गले में पट्टा डालकर युवक की बेरहमी से पिटाई, जानिए क्या था कसूर - छेड़छाड़ करने पर युवक की बेरहमी से पिटाई
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अर्जुनपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इंसानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. दरअसल गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. लोगों ने पहले तो युवक के गले में पट्टा डाला, फिर दौड़ा-दौड़ाकर उसे लाठी-डंडे से पीटते रहे. इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया, लेकिन लोग रुके नहीं और वार करते रहे. वीडियो सामने आने के बाद मामले का पूरा खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई की गई वह कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था. गांव की ही एक युवती के साथ उसने छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद नाराज युवती के परिजनों ने उसे बुरी तरह पीट दिया.