युवक ने अजगर समझ कर पकड़ा जहरीला सांप, काटने से हुई मौत - mysore snake bite
कर्नाटक के मैसूर में जहरीले सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 24 वर्षीय मधु के रूप में हुई है, जो मैसूर के विद्यारन्यापुरा का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, मधु अपने दोस्त के साथ इलेक्ट्रिक का काम करने गया था, जहां उसने सीढ़ियों पर एक सांस को रेंगते देखा और अजगर समझ कर उस जहरीले सांस को पकड़ लिया. इस दौरान सांप ने उसके दाएं हाथ में काट लिया. तबीयत बिगड़ने के बाद युवक को मैसूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.