दूसरी मंजिल से गिरा युवक तो भाई ने बांहें फैलाकर बचा ली जान, देखिये वीडियो - चंगारामकुलम
केरल के मलप्पुरम में छत से गिरे युवक को उसके भाई के द्वारा बचा लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घटना रविवार को मलप्पुरम जिले के चंगारामकुलम में हुई. घटना के मुताबिक सादिक अपने घर के बाहर खड़े थे, इसी दौरान उनका छोटा भाई शफीक घर की दूसरी मंजिल में छत की सफाई कर रहा था तभी वह छत से नीचे गिर पड़ा. लेकिन नीचे जमीन पर खड़े भाई सादिक ने शफीक को सीधे जमीन पर गिरने से बचाने के लिए अपनी बांहें फैला दीं जिससे शफीक गंभीर रूप से घायल होने से बच गया. वहीं भाई को बांहों में लेने के साथ जमीन पर गिरे सादिक को मामूली चोटें आई हैं. घटना पर शफीक ने कहा उनके भाई के द्वारा समय पर बांहें फैलाने और भगवान की कृपा से वह अभी भी जीवित है. घटना घर से सीसीटीवी में कैद हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST