भारत जोड़ो यात्रा के बीच सड़क पर फुटबॉल खेलने लगे राहुल, देखें वीडियो - सड़क पर राहुल खेलने लगे फुटबॉल
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत राहुल गांधी के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने केरल में पलक्कड जिले के शोरनूर से सोमवार को पदयात्रा फिर शुरू की. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बच्चे फुटबॉल लेकर राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं और उनसे खेलने का आग्रह करने लगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्चों के आग्रह पर हाथ में फुटबॉल भी लिया. लेकिन वो ये कहते नजर आये कि मैंने काफी पैदल चला है. इसपर वहां मौजूद लोग और बच्चे मुस्कुराने लगे. बच्चों के हाथ से फुटबॉल लेकर राहुल गांधी ने एक बच्चे से यह भी कहा कि आप आगे जाओ और मुझे हेड करके दिखाओ. इसपर बच्चा कुछ दूर आगे जाता है और राहुल गांधी फुटबॉल उछालते हैं. बच्चा उसे अच्छी तरह से हेड करता वीडियो में नजर आ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST