हरियाणा के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को योगा के गुर सिखाएंगे योग आचार्य - स्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद
स्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद के द्वारा कोरोना मरीजों इलाज के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है. फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में पीपीई किट पहनकर योग आचार्य मरीजों को योगा सीखा रहे हैं. योग आचार्य अंबिका पांडा और उनकी टीम के द्वारा कोरोना मरीज के लिए 2 दिन पहले ही यह सुविधा शुरू की गई है. इसके सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. यहां बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों को वह दोपहर के समय योग करवाती हैं.