दिल्ली

delhi

सरकारी बिल्डिंग में रह रहा नेता का परिवार

ETV Bharat / videos

Watch: आंध्र प्रदेश में YCP नेता ने सरकारी बिल्डिंग को बनाया 'आशियाना' - सरकारी बिल्डिंग में रह रहा नेता का परिवार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 8:28 PM IST

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में अजीब मामला सामने आया है. यहां चंद्रगिरि मंडल के पिचिनाडुपल्ले गांव में वोटों की जांच करने गए बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को तब झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि YCP नेता पिछले कुछ महीनों से TUDA (तिरुपति शहरी विकास प्राधिकरण) के फंड से बनी दो मंजिला सरकारी इमारत में रह रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सत्ताधारी दल के नेता स्थानीय विधायक और गांव के सरपंच के सहयोग से उस भवन में रह रहे हैं. उनका कहना है कि वाईसीपी नेता कुछ महीनों से वहां रह रहे हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. एक स्थानीय व्यक्ति हरि का कहना है कि लाइब्रेरी के लिए यह भवन TUDA फंड से बनाया गया था. सत्ताधारी दल के नेता स्थानीय विधायक और गांव के सरपंच के सहयोग से रह रहे हैं...लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. YCP Leaders Family Residence in GOVT Building,  AP News. Leaders family living in govt building, AP YCP Leader News. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details