दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

शौक बड़ी चीज : घर को ही बना दिया म्यूजियम, देश-विदेश की मुद्रा का अनोखा संग्रह - हमूद यासिर

By

Published : Feb 15, 2021, 6:00 PM IST

पुरानी मुद्रा को हर कोई रखना चाहता है. बहुत से लोग पुराने सिक्के और नोटों को एकत्र करते हैं, लेकिन कर्नाटक के महमूद यासिर ने अपने घर को म्यूजियम बनाया है. यासिर ने अमेरिकी राष्ट्रपतियों, गणमान्य व्यक्तियों, साहित्यकार, उनकी जन्मतिथि के सीरियल नंबर, विदेशी मुद्रा और सिक्कों को क्रम संख्या में एकत्र किए हैं. मोहम्मद यासिर ने मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया है. देश-विदेश के गणमान्य व्यक्तियों उनके संग्रहालय का दौरा भी कर चुके हैं. महमूद यासिर के म्यूजियम में 10 रुपये के नोट में 48 साहित्यकार, 22 मुख्यमंत्री, 15 प्रधानमंत्री और 15 राष्ट्रपति के जन्मदिन की तारीखें हैं. उन्होंने एक ही नंबर के 200 नोट भी एकत्र किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details