मेरी शान तिरंगा है : लेह में फहराया गया दुनिया का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज
लेह में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. लद्धाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे. बता दें कि 225 फीट लंबे और 150 फीट चौड़े खादी के इस राष्ट्रीय ध्वज का वजन एक हजार किलो है. जिसे सेना के 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने तैयार किया है.
Last Updated : Oct 2, 2021, 2:40 PM IST