बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर प्लेन एयरबस ए380, वीडियो - Worlds largest plane landed in Bangalore
बेंगलुरू (कर्नाटक): अमीरात एयरलाइंस के स्वामित्व वाला दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान एयरबस ए380 आज बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (KIAL) पर उतरा. यह दिल्ली और मुंबई के बाद बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विमान की पहली लैंडिंग है. यह केआईएएल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. अमीरात एयर लाइन्स एयरबस ए380 की उड़ान ईके562 ने दुबई से सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी. बाद में यह केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, देवनहल्ली में 3:40 बजे उतरा. हवाई अड्डे के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने उत्साह के साथ विमान का स्वागत किया. A380 एक डबल डेकर विमान है जिसमें 500 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST