आर्मी सर्विस कॉर्प्स टोरनेडोज मोटरसाइकिल अभियान दल उधमपुर से रवाना - अभियान दल उधमपुर से रवाना
रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर 11 सवारों वाले एक मोटरसाइकिल अभियान को 25 अक्टूबर 2021 को उधमपुर सैन्य चौकी के अंदर ध्रुव युद्ध स्मारक से लेफ्टिनेंट जनरल एस हरिमोहन अय्यर, एवीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय उत्तरी कमान द्वारा हरी झंडी दिखाई गई. मोटरसाइकिल अभियान भारतीय सेना के साहस और गौरव का प्रतीक है और रेजांग ला सहित उत्तरी सीमाओं में विभिन्न युद्ध स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. बता दें कि सेना सेवा कोर 08 दिसंबर 2021 को अपना 261 वां कोर दिवस मनाएगा. टॉरनेडो मोटरसाइकिल अभियान चुनौतीपूर्ण अभियान चलाकर कोर के समृद्ध इतिहास को याद करना है. आर्मी सर्विस कॉर्प्स टॉर्नेडोज़ को 32 प्रमाणित विश्व रिकॉर्ड रखने का सम्मान प्राप्त है और उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया है.