बस में आ रहे दिहाड़ी मजदूर और महिलाओं के साथ मारपीट - भिंड में कुख्यात बदमाश
मध्य प्रदेश के भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र में मेहगांव-पोरसा हाइवे पर साईं पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जयपुर से बस में आ रहे दिहाड़ी मजदूर और महिलाओं के साथ 24 से ज्यादा भिंड के बदमाशों ने बस रुकवा कर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. बदमाशों ने लाठी डंडों से मजदूर और महिलाएं के साथ जानवारों जैसा सलूक करना शुरू कर दिया और बदमाश उन्हें पीटते रहे. जानकारी के मुताबिक एक अन्य स्थानीय बस ऑपरेटर द्वारा अपनी सवारियाँ जबरन बस में बैठाने की कोशिश की गयी थी, जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो 24 से ज्याया बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया.