महाराष्ट्र : तमिलनाडु के छात्रों, मजदूरों ने किया लॉकडाउन का उल्लघंन, निकाली रैली
देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोग अपने घर जाने के लिए तमाम कोशिश कर कर रहे हैं. इसी क्रम में आज महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में तमिलनाडु के छात्रों और मजदूरों ने रैली निकाली. तमिलनाडु के लगभग 450 लोग रत्नागिरी में एक कृषि कंपनी में काम कर रहते हैं. लॉकडाउन में काम बंद हो जाने की वजह से उनके पास काम नहीं है. इसलिए वह घर जाना चाहते हैं. पुलिस ने उन्हें समझाया कि वह लॉकडाउन का पालन करें.