दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मध्य प्रदेश : छेड़खानी करने वाले मनचले पर महिलाओं का फूटा गुस्सा, कर दी धुनाई - aagar maalava mein yuvak kee chappalon se pitaee

By

Published : Jun 5, 2021, 9:01 PM IST

मध्यप्रदेश के आगर शहर के आयोध्याबस्ती में परेशान करने वाले एक युवक की महिलाओं ने चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल बाइक सवार यह युवक महिलाओं को परेशान करता था. ऐसे में महिलाओं ने तंग आकर लातों और चप्पल से युवक की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि यह युवक शराब के नशे में था और इस मोहल्ले की महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहा था. जब मामला बर्दाश्त से बाहर हुआ तो महिलाओं ने युवक की लातों और चप्पल से जमकर धुलाई कर दी. युवक के पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ भी दिखाई दे रहा है. यह मामला पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details