Stray dog attack: ओडिशा में आवारा कुत्तों के हमले में महिलाएं और बच्चे घायल, देखें वीडियो - कुत्तों के हमले में महिलाएं बच्चे घायल
ओडिशा के ब्रह्मपुर इलाके में आवारा कुत्तों के कारण दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया. आवारा कुत्ते अगर झुंड में हों तो वे और भी खतरनाक हो जाते हैं. आवारा कुत्तों के झुंड में होने पर वे लोगों पर हमला करते हैं. ऐसी ही एक घटना ब्रह्मपुर में सामने आई है. यहां एक महिला अपने बेटे को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी. उसके साथ एक अन्य महिला स्कूटी पर सवार थी. रास्ते में अचानक आवारा कुत्तों का एक झुंड उनका पीछा करना शुरू किया. महिला आवारा कुत्तों को देखकर घबरा गईं. उसने स्कूटी की स्पीड बढ़ाकर कुत्तों के हमले से बचने की कोशिश की. इस दौरान महिला इतनी डर गई कि उसे अपने स्कूटी पर नियंत्रण नहीं रहा और सड़क के किनारे खड़ी एक कार में टक्कर मार दी. कुत्ते अचानक हुई टक्कर की आवाज से डर गए और फिर वहां से भाग गए. संयोग रहा कि महिलाओं और बच्चे को गंभार चोटें नहीं आई.