केरल के कोल्लम जिले से लापता हुई महिला का शव बरामद - kollam mising women found dead
केरल के कोल्लम जिले से लापता हुई महिला का शव राज्य के पलक्कड़ शहर में पाया गया. बता दें कि महिला 17 मार्च से लापता थी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मामले की जांच कोल्लम जिला अपराध की टीम कर रही है. महिला का नाम सुचित्रा है. वह पेशे से ब्यूटीशियन ट्रेनर थी. बता दें कि 17 मार्च को संस्थान से बताकर गई थी, उसकी सास की तबीयत खराब है. जब उसके बारे में जानकारी नहीं मिली तो एफआईआर दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो शव पलक्कड़ शहर में एक घर के पास दफनाया हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है.