प्रसव पीड़ा के साथ 3KM पैदल चली महिला, नवजात की मौत - अजीब मामला
आंध्र प्रदेश (andhra-pradesh) में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां सड़क खराब (bad road) होने से एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना दूभर हो गया. उसे गोद में उठाकर ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उसके बच्चे की मौत हो गई. घटना विशाखापत्तनम (Visakhapatnam ) जिले के सुल्तानपुट गांव की है. पांगीचेल्लम्मा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हुई. गुरुवार को असहनीय दर्द होने पर परिजन उसे निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे. घाट रोड पर पहुंचते ही वाहन कीचड़ में फंस गया. कुछ दूर परिजन महिला को उठाकर ले गए. जबकि करीब तीन किलोमीटर वह पैदल चली. स्थिति जानने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें दोपहिया वाहन दिया, जिससे वह उसे कुमाड़ा गांव ले गए जहां एक एम्बुलेंस उपलब्ध थी. हालांकि, उसे उसी निजी वाहन से बेहतर इलाज के लिए मुंचंगीपुट्टु के पीएचसी भेज दिया गया. वहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया... दुर्भाग्य से बच्चे की मौत हो गई.