वैक्सीनेशन टीम के सामने सांप लेकर खड़ी हो गई महिला... देखें फिर क्या हुआ - ETV Bharat Rajasthan
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में डर है. ऐसा ही मामला राजस्थान के अजमेर के नागेलाव में देखने को मिला. वैक्सीनेशन टीम कालबेलिया समाज के डेरे पर पहुंची तो एक महिला हाथ में सांप लेकर उनके सामने खड़ी हो गई. महिला टीका लगाने का विरोध करने लगी. उसने टीम को धमकाया कि टीका लगाया तो सांप से डंसवा दूंगी. जिसके बाद मेडिकल टीम घबरा गई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने काफी समझाइश की. जिसके बाद वहां सभी को वैक्सीन लगाई गई.