Acid Attack in kerala : कोर्ट की महिला कर्मचारी पर एसिड अटैक, आरोपी गिरफ्तार - महिला कर्मचारी पर एसिड अटैक
केरल में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. कन्नूर जिले के थलीपरम्बा में एक कोर्ट कर्मचारी महिला पर सोमवार शाम करीब छह बजे हमला किया गया. तेजाब गिरने से महिला और अदालत के एक अन्य कर्मचारी प्रवीण जोसेफ व उनके साथ मौजूद अखबार के वितरक जब्बार भी झुलस गए. घटना के बाद आरोपी सर सैयद कॉलेज के लैब कर्मचारी अशकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंसिफ कोर्ट में टाइपिस्ट के पद पर काम करने वाली महिला अपने सहयोगी प्रवीण जोसफ के साथ बस स्टैंड आ रही थी. जब वह न्यूज कॉर्नर जंक्शन पहुंचीं तो अशकर ने तेजाब फेंक दिया. पीड़िता के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने अशकर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. महिला का चेहरा और शरीर के अन्य हिस्से झुलस गए. महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.