असम : महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, परिवार में खुशी की लहर - स्वास्ति अस्पताल,रंगिया
असम में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया. यह वाकया कामरूप जिले के रंगिया इलाके का है. स्वास्ति अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक हितेंद्र कलिता की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा था. बुधवार को महिला ने दो लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया. इस घटना को बेहद दुर्लभ माना जा रहा है, जिसने परिवार के सदस्यों और अस्पताल से जुड़े सभी लोगों को खुश कर दिया है.