मुंबई में चलती ट्रेन से गिरे महिला, बच्चे को आरपीएफ जवानों ने बचा लिया, देखें वायरल वीडियो - Train
क्राइम विंग के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के दो जवानों ने बुधवार को मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन से गिर गई एक महिला और उसके बच्चे की जान बचाई. मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर सवार होने के बाद यात्रियों की धक्का-मुक्की के कारण मां और बच्चा की जोड़ी चलती मुंबई लोकल से गिर गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक जवान को ट्रेन से गिरते ही महिला को बचाते हुए देखा जा सकता है. नीचे गिरने के कुछ ही सेकेंड में आरपीएफ जवान ने उसे पकड़ लिया. कुछ ही दूरी पर महिला का बच्चा चलती ट्रेन से गिर गया. रेलवे सुरक्षा बल के एक अन्य जवान ने उन्हें बचा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST