रोडवेज बस डिपो से 8 माह का बच्चा चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की खबर फिर से प्रकाश में आई है. मुरादाबाद रोडवेज बस अड्डे से बीती रात एक महिला और पुरुष आठ माह के बच्चे को चुराकर ले गए. बच्चा चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़िता का कहना है कि उसे जबरदस्ती शातिरों ने खाने में कुछ मिलाकर खिला दिया, जिसके बाद वह सो गई. लिहाजा महिला के सोते ही गिरोह में शामिल महिला उसके बच्चे को लेकर फरार हो गई.