बिजली का झटका लगने से खंभे से गिरा वायरमैन - खंभे से गिरा वायरमैन
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बिजली के खंभे पर चढ़ कर काम कर रहा एक वायरमैन बिजली का झटका लगने से गिर कर जख्मी हो गया. इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें वायरमैन करंट का झटका लगने के बाद गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यहां ड्रेनेज लाइन डालने का काम शुरू था. उस वक्त ड्रेनेज खोदने के काम के दौरान बिजली कट करने के लिए वायरमैन खंभे पर चढ़ गया था. लेकिन बिजली का झटका लगकर वह नीचे गिर गया.