लॉकडाउन में सड़कों पर चहलकदमी करते दिखें जंगली जानवर, कैमूर में दिखा बाघ - Wildlife animals seen on roads in Bihar during lockdown
लॉकडाउन के लागू होते ही इंसान घरों में कैद हो गया है. वहीं, वाहनों और फैक्ट्रियों का शोर भी थम गया है. ऐसे में वन्यजीव गांवों और शहरों की ओर रुख करने लगे हैं.