आंध्र प्रदेश : चित्तूर में हाथियों के झुंड से दहशत में ग्रामीण - Wild elephants
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में हाथी की समस्या गंभीर है. यहां कृषि भूमि पर लगी फसलों को हाथियों का झुंड बर्बाद कर रहा है. पलामनेरु निर्वाचन क्षेत्र के बैराडिपल्ली मंडल में किसान हाथियों से परेशान हैं. इन दिनों करीब 14 की संख्या में हाथियों का झुंड नेलीपाटला वन क्षेत्र के कृषि क्षेत्रों में घूम रहे हैं और फसलों को नष्ट कर रहे हैं. हाथियों के अचानक गांवों में घुसने से लोग दहशत में हैं. वहीं, स्थानीय लोग हाथियों को वन क्षेत्रों में ले जाने के लिए वन अधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं.