Wild Elephant Attacks Car : तमिलनाडु में जंगली हाथी का कार पर हमला, ड्राइवर की तत्परता से बची जान - कोयंबटूर में कार पर जंगली हाथी का हमला
तमिलनाडु के कोयंबटूर अंतर्गत मेट्टुपालयम के कोटागिरी फॉल्स के कुंजपनाई जंगल और कोटागिरी झरने की वजह से इन दिनों जंगली हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है. वहीं हाथी भोजन और पानी की तलाश में रात में जंगल से निकल आते हैं और कोटागिरी की सड़क पार करते हैं. इसी दौरान सोमवार की रात कोटागिरी पहाड़ी मार्ग पर एक कार के गुजरते समय अचानक एक जंगली नर हाथी आ गया. इससे घबराकर कार के ड्राइवर ने गाड़ी को पीछे किया लेकिन हाथी भी कार की तरफ तेजी से आ गया. साथ ही हाथी ने अपने दांत के अगले हिस्से से कार पर हमला किया. गनीमत रही कार या उसमें सवार में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं हाथी के सड़क से थोड़ा किनारे होने पर कार चालक ने तत्परता दिखाते हुए कार को तेजी से पहाड़ी की तरफ किनारे से निकाल लिया. इसके बाद हाथी कुछ देर तक वहीं खड़ा रहा और फिर सड़क किनारे लगे पौधों को खाकर जंगल चला गया.