केरल के कन्नूर में जंगली हाथियों का हमला, बचने के लिए लोग पेड़ पर चढ़े, देखें वीडियो - वन रक्षक लोग पेड़ पर चढ़े
केरल के कन्नूर जिले के अरालम फार्म में एक जंगली हाथियों ने लोगों पर हमला कर दिया. जंगली हाथियों के द्वारा अचानक किये गये हमले से बचने के लिए लोगों को पेड़ों पर शरण लेना पड़ा. घटना 11 सितंबर की सुबह करीब 6 बजे की है. दो हाथियों ने जंगल से रिहायशी इलाके में आकर वहां आतंक मचा दिया. सुबह नदी में नहा रहे स्थानीय निवासी बाबू ने सबसे पहले हाथी को देखा. इसके बाद उन्होंने वन रक्षकों को सूचना दी. वन रक्षकों और स्थानीय लोगों के दिन भर के प्रयास के बाद हाथियों को वापस जंगल में भेज दिया गया. पेड़ पर चढ़ने वाले वन रक्षकों और स्थानीय लोगों की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST