रिहायशी इलाके में दिखा जंगली भालू, ग्रामीणों में दशहत का माहौल - केरल के रिहाशी इलाके में दिखा भालू
केरल के कोल्लम जिले के रिहायशी इलाके में एक जंगली भालू देखा गया. इसके बाद यहां रहने वाले लोगों में दशहत फैल गई है, जिसके बाद ग्रामीणों के इसकी सूचना अंचल फॉरेस्ट रेंज के अधिकारियों को दी. सूचना पर वन अधिकारी बीआर जयन और उनकी टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद वन अधिकारियों ने भालू को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान एक वनकर्मी पर भालू ने आक्रमण कर दिया. भालू के हमले में वनकर्मी बाल-बाल बच गया. हालांकि वनकर्मी अब तक भालू को पकड़ नहीं पाए हैं.