खेतों में घुसे भालू को कुत्तों की मदद से भगाया, देखें वीडियो - खेतों में घुसे भालू को कुत्तों की मदद से भगाया
तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में खेतों में भालू के घुस आने का वीडियो वायरल हुआ है. भीमपुर मंडल के अंतर्गव गांव (anthargav village) में किसान-मजदूर सुबह-सुबह फसल काटने के लिए खेतों में पहुंचे थे, इसी दौरान उन्हें एक भालू नजर आया. भालू को देख किसान और मजदूर भाग गए. बाद में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने पालतू कुत्तों के साथ वापस खेतों में पहुंचे. कुत्तों की मदद से भालू को जंगल में भगा दिया गया. इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से भालू से बचाव के लिए कदम उठाने की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST