वनकर्मियों ने शहद की सहायता से जंगली भालू को पकड़ा
केरल के कोल्लम जिले के चथनूर, कल्लूथुक्कल और पल्लीक्कल में बसे जंगली इलाकों में घुसे जंगली भालू को वन विभाग के कर्मियों ने आखिरकार पकड़ लिया है. भालू को पकड़ने के लिए वनकर्मियों को जाल बिछाना पड़ा. इतना ही नहीं भालू को पकड़ने के लिए वन अधिकारियों ने शहद को जाल में रखा और जब भालू शहद पीने जाल के अंदर घुसा तो वह जाल में फंस गया. बता दें कि जंगली भालू से आस-पास के इलाकों में रहने वालों लोगों में भय व्याप्त हो गया था.