दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

वनकर्मियों ने शहद की सहायता से जंगली भालू को पकड़ा

By

Published : Oct 2, 2020, 7:12 PM IST

केरल के कोल्लम जिले के चथनूर, कल्लूथुक्कल और पल्लीक्कल में बसे जंगली इलाकों में घुसे जंगली भालू को वन विभाग के कर्मियों ने आखिरकार पकड़ लिया है. भालू को पकड़ने के लिए वनकर्मियों को जाल बिछाना पड़ा. इतना ही नहीं भालू को पकड़ने के लिए वन अधिकारियों ने शहद को जाल में रखा और जब भालू शहद पीने जाल के अंदर घुसा तो वह जाल में फंस गया. बता दें कि जंगली भालू से आस-पास के इलाकों में रहने वालों लोगों में भय व्याप्त हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details