जब कल्याण सिंह ने कहा था, यूपी में मर चुकी भाजपा ! - यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने शनिवार को सीजीपीजीआई अस्पताल में आखिरी सांस ली. जब कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती थे, तब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बार उनसे मुलाकात की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार कल्याण सिंह ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा मर चुकी है और उसकी कमान किसी को भी सौंप दी जाए, वह जिंदा नहीं हो सकती है. वहीं, उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन का काम साधू संतों पर छोड़ देना चाहिए, राजनीतिक दलों को केवल आंदोलन का समर्थन करनी चाहिए. हालांकि भाजपा ने 2016 में न केवल वापसी की बल्कि शानदार प्रदर्शन करते हुए 324 सीटें हासिल की. इनमें से बीजेपी ने अकेले दम पर 311 सीटें जीती.