वैलेंटाइन डे : युवाओं में गजब की दिवानगी, आप भी जानें वैलेंटाइन की कहानी - भले न जानें वैलेंटाइन की कहानी
युवाओं में वैलेंटाइन डे के दिन खास दिवानगी होती है. धीरे-धीरे अब तो वैलेंटाइन वीक मनाया जाने लगा है. झारखंड के जमशेदपुर के युवा भी इससे अछूते नहीं हैं. लेकिन क्या वाकई युवा वैलेंटाइन के मर्म को समझते हैं. क्या वाकई उन्हें मालूम है कि वैलेंटाइन कौन थे और वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं? आइए हम जानने की कोशिश करते हैं.