Motivation : मनुष्य जो कुछ करता है, खाता है, दान देता है, तपस्या करता है- उसे परमात्मा को समर्पित करते हुए करना चाहिए - sawan somvar
जो प्रेम पूर्वक परमात्मा की सेवा करने में निरंतर लगे रहते हैं, उन्हें परमात्मा ज्ञान प्रदान करते हैं, जिसके द्वारा वे परमात्मा तक पहुंच सकते हैं. देवताओं को पूजने वाले देवताओं के बीच जन्म लेंगे. पितरों को पूजने वाले पितरों के पास जाते हैं. भूत-प्रेतों को पूजने वाले, उन्हीं के बीच जन्म लेते हैं और जो परमात्मा की पूजा करते हैं वे परमात्मा के साथ निवास करते हैं. यदि कोई प्रेम तथा भक्ति के साथ परमात्मा को पत्र, पुष्प, फल या जल प्रदान करता है, तो परमात्मा उसे स्वीकार करते हैं . motivation . Aaj ki prerna.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST