दिल्ली

delhi

धमतरी की अनोखी बारात

ETV Bharat / videos

Dhamtari : धमतरी में निकली दूल्हे की अनोखी बारात, बैलगाड़ी में आई दुल्हनिया - बैलगाड़ी पर निकली बारात

By

Published : Mar 31, 2023, 8:40 PM IST

धमतरी :बठेना पारा के जितेंद्र साहू की शादी और अनोखी बारात की पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा है.जितेंद्र साहू आबकारी विभाग में सेल्समैन का काम करते हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र की शादी धमतरी के ही सोरिद बस्ती में तय हुई. जितेंद्र की बारात को करीब 6 किलोमीटर का रास्ता तय करना था. बारातियों को ले जाने लाने के लिए जब किराए की गाड़ियों का पता किया तो उसके होश उड़ गए.

बैलगाड़ी पर निकली बारात :जब जितेंद्र ने वाहन मालिकों से रियायत देने की मांग कि तो सभी ने मना कर दिया. इसके बाद जितेंद्र और उसके परिवार ने बिना गाड़ियों के ही बारात ले जाने का फैसला किया. इसके लिए जितेंद्र ने गांव की बैलगाड़ियों को अपने घर इकट्ठा किया और गाड़ियों के साथ बैलों को सजाया.फिर गाजे बाजे और धूम धाम से जितेंद्र की बारात दुल्हनियां को लेने के लिए निकली. इसमें से एक बैलगाड़ी की कमान दूल्हे ने खुद ही संभाल रखी थी. बाकी बैलगाड़ियों में सारे बाराती झूमते नाचते चल रहे थे. इस अनोखी बारात को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ लग गई.

पुरानी परंपरा से निकली बारात :दूल्हे और उसके परिजनों ने कहा कि ''आजकल की गाड़ियों का खर्च हमारे बजट के बाहर था. इस कारण पुराने जमाने की पुरानी परंपरा को अपना लिया.'' दूल्हे के पिता ने कहा कि वह एक किसान हैं. इतनी महंगाई में गाड़ियों का खर्च बस में नहीं है. इसलिए बैलगाड़ियों में बारात लेकर निकले हैं. यह पुरानी परंपरा भी है.'' जिन लोगों ने इस बारात को देखा, उन्हें पुराने समय की शादियां फिर से याद आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details