आंध्र प्रदेश: बुनकर ने पीएम मोदी के लिए तैयार की 'सिल्क' की वॉल हैंगिग - बुनकर पीएम मोदी के लिए बनाई सिल्क वॉल हैंगिंग आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में धर्मावरम के एक बुनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास तोहफा तैयार किया है. नागराजू नाम के बुनकर ने पीएम मोदी के लिए सिल्क की वॉल हैंगिंग बनाई है, जिसपर पीएम की योग करते हुए तस्वीर है. बुनकर के इस प्रयास का खादी ग्रामोद्योग के कर्मचारियों ने भी समर्थन किया है. अब उनकी तरफ से पीएम को यह तोहफा 7 अगस्त यानी हथकरघा दिवस पर भेंट किया जाएगा. बताया गया कि इसे बनाने में कुल 15 हजार रुपये का खर्च आया. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि इसे पीएम मोदी को भेंट स्वरूप भेजा जाएगा. गौरतलब है कि धर्मावरम अपने हथकरघा उद्योग के लिए मशहूर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST