छत्तीसगढ़ : शहीद महेंद्र कर्मा के पीएसओ के हथियार सात वर्ष बाद बरामद - शहीद बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा
छत्तीसगढ़ के मदनवाड़ा में गत नौ मई को हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर कर दिए गए थे. इन नक्सलियों के पास से जो हथियार बरामद हुए थे, वो झीरम नक्सली हमले में शहीद बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के पीएसओ के हैं. राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है. वस्तुतः झीरम घाटी में 25 मई, 2013 को हुए नक्सल हमले में बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के साथ ही उनके PSO भी शहीद हुए थे, जिनके हथियार नक्सली अपने साथ ले गए थे और सात वर्षों से इस्तेमाल कर रहे थे.