अनुच्छेद 370 पर फैसले को लेकर अलर्ट रहे सुरक्षा बल, लोगों को जश्न मनाने से रोका - सुप्रीम कोर्ट
Published : Dec 11, 2023, 6:56 PM IST
|Updated : Dec 11, 2023, 7:49 PM IST
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित फैसले के मद्देनजर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर थे और जम्मू-कश्मीर, खासकर कश्मीर घाटी में रणनीतिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी भी बढ़ा दी गई और लोगों को आगाह किया गया कि वे गलत जानकारी न फैलाएं या अफवाह न फैलाएं अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. जनता ने पुलिस की चेतावनी को समझा और अदालत के फैसले से असहमत होने में झिझक रही थी, भले ही पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि शहर में बढ़ी हुई निगरानी के पीछे यही कारण था. चुपचाप, उन्हें विश्वास था कि वे सुरक्षित हैं. व्यापारिक केंद्र सामान्य दिनों की तरह खुले रहे, जबकि श्रीनगर में यातायात सामान्य रूप से चल रहा था. यही स्थिति अन्य जिलों में भी थी. फैसले के बाद पुलिस ने लोगों जश्न मनाने से रोका.